लखनऊ में दो दिवस यूपी का तायक्वोंडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 वी 31 जनवरी को बॉक्सिंग हॉल चौक स्टेडियम लखनऊ में हुआ।

इस प्रतियोगिता में 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, इसमे मुख्य अतिथि ग्रैंड मास्टर जिमी आर जगतयानी जी रहे।
कोच राहुल धीमान ने बताया कि उत्तराखंड के 35 खिलाड़ियों ने हिसा लिया, उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपने अपने भार वर्ग में पांच स्वर्ण पदक छह रजत पदक आठ कांस्य पदक प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया, और ग्रैंड मास्टर जिमी आर जगतयानी जी द्वितीया कप देकर सम्मानित किया, नगर में आने पर अभिभावकों और अवधेश विनय कश्यप, आशीष सैनी जी ने बधाई दी |