डॉ० रतन लाल हिमालयन डिग्री कॉलेज में हुई खेल प्रतियोगिता में बीएससी फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने मारी बाजी।

हद्दीपुर / डॉक्टर रतन लाल हिमालय डिग्री कॉलेज में हाल ही में चल रही खेल प्रतियोगिता में बीएससी फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने बाजी मारी जिसमें उन्होंने प्रतियोगिता के पहले दिन वॉलीबॉल में जीत हासिल |

की उसके बाद क्रिकेट में पहले दिन हारने के बाद प्रतियोगिता के अगले दिन बैक टू बैक दो मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई जिसमें फाइनल में उनका सामना बीएससी सेकंड सेमेस्टर की टीम से हुआ जिसमें बीएससी फोर्थ सेमेस्टर ने बीएससी सेकंड सेमेस्टर को बड़े मार्जिन से हराया। प्रतियोगिता में और भी बहुत से खेल खेले गए जिसमें बोरी रेसिंग बैडमिंटन खो खो बास्केटबॉल वालीबाल क्रिकेट अन्य प्रकार के खेल हुए कुछ खेलों में कॉलेज की छात्रा है शामिल थी जिसमें सभी छात्र-छात्राओं का अच्छा परफॉर्मेंस रहा जिसमें सबसे खास परफॉर्मेंस करने वाले बीएससी फोर्थ सेमेस्टर के छात्र जिनमें मुख्य नाम है, रिहान गौर (C) मोहम्मद मोनिश (VC) , आरिफ सलमानी, शिवम, हरजीत, साकिब, अन्य लोग मौजूद है, क्रिकेट के फाइनल मैच में अंपायरिंग कर रहे हैं कॉलेज के ही दो टीचर मोहित सर एवं अंकित सर जिन्होंने निष्पक्षता से अंपायरिंग कर खेल को सरलता एवं सहजता के साथ कराया। वहीं मैच रैफरी के तौर पर कॉलेज की प्रिंसिपल फौजिया चौधरी मौजूद रही।