हरिद्वार : उत्तर प्रदेश में छात्र को पीटने की घटना को हरिद्वार का बताने वाले असमाजिक तत्वों को एसएसपी हरिद्वार की सख्त चेतावनी | बेवजह माहौल खराब करने की नीयत सुधारें वरना होगी सख्त कार्यवाही प्रमेंद्र डोबाल एसएसपी हरिद्वार। वही छात्र को पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो को हरिद्वार स्थित किसी गुरुकुल का बताया जा रहा है। जिसकी हरिद्वार पुलिस द्वारा जाँच पड़ताल की गई तो वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर सिधौली थाने क्षेत्र की पुष्टि हुई और यह वीडियो अक्टूबर की बताइए जा रही है। वही एसएसपी ने बताया कि वायरल वीडियो में थाना सिंधौला सीतापुर उत्तर प्रदेश में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी शिक्षक सतीश निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
वही फेक वीडियो का एसएसपी हरिद्वार द्वारा खंडन किया गया है। एसएसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह वीडियो आगे प्रसारित की गई तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।