देर रात अनियंत्रित कार नाले में समाई व कार को निकालने आई क्रेन से अनियंत्रित मोटरसाइकिल के टकराने से मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़े।
रुड़की:- देर रात हरिद्वार रोड ईशान सोसाइटी के गेट पर एक कार अनियंत्रित होकर नाले में समा गई।
कार में दो लोग सवार थे, दोनों को मामूली सी चोटें आई, दोनों दुर्घरणग्रस्थ लोगों ने रात में ही क्रेन बुलवा के कार को नाले से बाहर निकालने का प्रयत्न किया किन्तु इससे पहले कि कार बाहर निकल पाती तभी एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर क्रेन से टकरा गई, मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे जिनमें से एक को गंभीर चोटें आई और मोटरसाइकिल भी काफी छतिग्रस्त हो गई।
खबर लिखने तक मोटरसाइकिल ईशान सोसाइटी में व कार नाले में ही थी ।