School Holiday: इन राज्यों के स्कूलों में अगले आदेश तक रहेगी छुट्टी भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच

जैसे-जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच हालात और तनावपूर्ण होते जा रहे हैं, इसका सीधा असर देश के सीमावर्ती इलाकों के स्कूलों पर भी दिखाई देने लगा है। सुरक्षा चिंताओं के चलते जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया गया है।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर राज्य के संवेदनशील जिलों — बारामुल्ला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा (गुरेज घाटी क्षेत्र सहित), श्रीनगर और अवंतीपोरा एयरबेस के आसपास के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को 9 और 10 मई को बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं जम्मू संभाग के जिलों जैसे सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में भी शुक्रवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।

पंजाब में भी एहतियातन कदम उठाते हुए तीन दिनों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है। विशेषकर जालंधर जिले में 10 मई तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी शुक्रवार और शनिवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा हरियाणा के पंचकूला जिले में सोमवार तक के लिए सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है।

राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

इन तमाम फैसलों से स्पष्ट है कि मौजूदा हालात केवल सीमाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि आम जनजीवन और विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सरकारें हर स्तर पर तैयारियां कर रही हैं। हालात पर नजर बनाए हुए प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि जरूरत पड़ने पर और भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari