महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति (भाजपा, शिवेसेना, एनसीपी) की प्रचंड जीत हुई है। वही, महाविकास अघाड़ी (शिवसेना यूबीटी, कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार) की बुरी हार हुई है। इस चुनाव में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी बड़ा झटका लगा है। शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न गंवाने के बाद उन्होंने नई पार्टी का गठन किया था और चुनाव में उतरे थे। हालांकि, उनकी पार्टी शिवसेना यूबीटी चुनाव में बुरी तरह से हार गई। अब उद्धव की इस हार पर भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का भी बयान सामने आया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे की तुलना दैत्य से कर दी है।
दैत्यों की हार हुई- कंगना
जब कंगना से पूछा गया है कि क्या आपको उम्मीद थी कि उद्धव ठाकरे की इतनी बुरी तरह से हार होगी? इस पर कंगना ने कहा- “मुझे इसकी उम्मीद थी। इतिहास गवाह है कि हम दैत्यों और देवता को कैसे पहचानते हैं। जो महिलाओं की इज्जत उतारते हैं वो उसी श्रेणी के होते हैं, दैत्य होते हैं। और जो महिलाओं को सम्मान देते हैं जैसे महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया हो, शोचालय दिया हो, अनाज दिया हो, गैस सिलेंडर दिया हो। उससे पता चलता है कि कौन देवता है। दैत्यों का वही हुआ जो हमेशा होता है। उनकी हार हुई। जो महिलाओं को अपमान करते हैं, सरेआम मेरा घर तोड़ा गया, मुझे गंदी गालियां दी गईं, तो मुझे लगता है कि उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। ये दिख ही रहा था।”
CM के सवाल पर भी बोलीं कंगना
कंगना ने कहा कि भाजपा के लिए ये एक ऐतिहासिक जीत है। हमारे सारे कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और पूरे महाराष्ट्र की जनता के आभारी हैं। मुख्यमंत्री के सवाल पर कंगना ने कहा कि भाजपा की जो विचारधारा है उसमें एक से बढ़कर एक नेतृत्व के लिए लोग हैं।
देश को पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा- कंगना
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के नेतृत्व पर भरोसा कर रहा है। चाहे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव, हर जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं और हमारे नेतृत्व ने पूरी ताकत झोंक दी है। कंगना ने कहा कि पूरा भारत चाहता है कि पीएम नरेंद्र मोदी हर जगह उनका नेतृत्व करें, चाहे कोई सीएम चेहरा हो या नहीं, लोग पीएम मोदी को वोट देते हैं।
NEWS SOURCE Credit : indiatv