रुड़की पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर 01 अभियुक्त को 170 BNSS में गिरफ्तार


कोतवाली रुड़की
दिनांक- 25.11.2025

     *रुड़की पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने पर 01 अभियुक्त को 170 BNSS    में गिरफ्तार*

    दिनांक  25.11.2025 को 112 कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की कानहापुर में जमीन व खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में  विवाद हो रहा है  इस सूचना पर  पुलिस फोर्स मौके पहुंचे तो पुलिस कर्मी को देखकर दूर खेत में जोताई कर रहे ट्रैक्टर व मौजूद अन्य लोग मौके से फरार हो गए जिनमें से एक व्यक्ति अजीत उपरोक्त को मौके से पकड़ लिया गया तथा अजीत के साथ विवाद करने वाला दूसरा व्यक्ति फरार हो गया इसके बारे में अजीत से पूछताछ की गई तो अजीत के द्वारा व्यक्ति का नाम अश्विनी पुत्र नामालूम निवासी कन्हापुर बताया तथा अजीत उपरोक्त आवेश में आकर उपरोक्त सूचना देने वाले पक्ष को मरने मरने की बात करने लगा क्योंकि उक्त जमीनी विवाद के संबंध में पार्टी द्वितीय  पक्ष के लोगों को दिनांक 23.11.2025 को पार्टी प्रथम पक्ष मोनू आदि निवासी गण कानहा पुर के साथ विवाद आमदा फसाद करने में थाना कोतवाली रुड़की से 170 बीएन एस एस में गिरफ्तार किए गए थे दित्यपक्ष को विवाद न करने की हिदायत की गई थी उक्त पक्ष के द्वारा उसके बावजूद भी आज दिनांक 25 11 2025 को पार्टी दित्य  ईसम सिंह पक्ष के द्वारा उक्त विवादित जमीन पर आमदा फसाद व शांति व्यवस्था भांग करने की कोशिश की गई जिस कारण अभियुक्त अजीत पुत्र स्वर्ग धीरसिंह निवासी बेलड़ी मसाई थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को हास्य कायदा गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा  रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. अजीत पुत्र स्वर्ग धीर सिंह निवासी बेलड़ी मसाई थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार पुलिस टीम
    1.उप निरीक्षक सूरज शर्मा
    2.कांस्टेबल 1331 अनिल शर्मा
  2. पीआरडी आनंद