पुलिस द्वारा एक वारंटी गिरफ्तार उच्च अधिकारी गणों के आदेश पर गैर जमानती वारंट की तामील किए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी के द्वारा अपर निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर वारंटी की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया मा0न्यायालय द्वारा जारी वारण्ट वाद संख्या 73/2023 धारा 8/20 NDPS Act मे अभियुक्त कृष्ण पाल पुत्र धर्मवीर निवासी सोलपुर सिकरौदा थाना पिरान कलीयर जनपद हरिद्वार को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैनाम पता वारंटी1 कृष्णपाल पुत्र धर्मवीर निवासी सोलपुर सिकरौडा थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वारपुलिस टीम1. अपर उ0नि0 पंचराम शर्मा2.कांस्टेबल 772 सुरेश तोमर…
Roorkee News : पुलिस द्वारा एक वारंटी गिरफ्तार…
