कावंड़ पटरी पर रुड़की-मेहवड़ के बीच बाइक और टेंपो की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। घायल को आसपास के लोगों व उसके साथी ने उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया।
मंगलवार को निजाम और उसका साथी शहरान निवासी गाड़ोवाली अपनी बाइक से सवार होकर कांवड़ पटरी से रुड़की से अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह कांवड़ पटरी पर “रुड़की-मेहवड़” के बीच पहुंचे तो सामने से आ रहे एक टेंपो से उनकी टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार निजाम सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल को आसपास के लोगों व उसके साथी ने एक निजी अस्पताल भिजवाया।
