रुड़की के बंधा रोड़ पुलिया के पास नशे और देहव्यापार से स्थानीय लोग परेशान,आधी रात को पहुंचे कोतवाली…
रुड़की पुलिस नशे के खिलाफ बड़े बड़े अभियान चला रही है लेकिन बावजूद इसके नशा माफियाओं पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है।आधी रात को रुड़की के बंधा रोड़ पुलिया के पास के दर्जनों लोग सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम ढलते ही उनके मोहल्ले में नए नए लोग नजर आते हैं जो छोटे छोटे बच्चों को नशे का आदि बना रहे हैं।
इतना ही नहीं कुछ किरायेदार महिलाओं से धंधा करा रहे हैं और उन्हें गलत कामों में डालते हैं जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार पुलिस से की है लेकिन पुलिस भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है जिससे मोहल्ले में रहने वाले लोगों का जीना दुभर हो चुका है।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने जल्द ही नशे और देह व्यापार पर अंकुश ना लगाया तो सभी लोग पुलिस के आला अधिकारियों के पास जायेंगे ।
इस दौरान स्थानीय लोगों का आरोप था कि उन्हें बच्चियों को स्कूल भेजने में भी अब डर सताने लगा है जिस तरह से मुजफ्फरनगर,मेरठ,और रामपुर गांव के असमाजिक तत्व उनके मोहल्ले में आते हैं उसे किसी भी सूरत में वह बर्दाश्त नहीं करेंगे ।उनके मोहल्ले का माहौल खराब करने की बड़ी कोशिश की जा रही है ।उन्होंने कहा कि उनकी नुमाइंदगी करने वाले लोग भी उनका साथ नहीं दे रहे हैं यही हाल रहा तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। सलीम अहमद ने कहा कि बाहरी असामाजिक तत्व मोहल्ले में आकर पहले आसानी से किराए का मकान हासिल करते हैं
फिर भोली भाली जनता को अपने जाल में फंसाकर उन्हें गलत कामों में डालते हैं इस साजिश का पता चलना चाहिए कि आखिर इसके पीछे कौन है।उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म नशे और देह व्यापार की इजाजत नहीं देता है लेकिन कुछ लोग इसे बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहे हैं।मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कई बार की है अब देखना यह है कि पुलिस इस पर क्या कार्यवाही करती है।
इस मौके पर सलीम अहमद,मुस्तकीम,भोला मिस्त्री,इरफान,नदीम,आसिफ,सोनू, मोहम्मद साहिल, मुदस्सिर , गुड्डू,जिशान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।