देहरादून में हथौड़ा मारकर दोस्त की हत्या से सनसनी, चलती स्कूटी पर पीछे से किया हमला; पुलिस ने किया गिरफ्तार

 डालनवाला क्षेत्र में हथौड़े से सिर पर वार कर एक व्यक्ति ने अपने ही साथी की हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। मामूली विवाद में चोट लगने पर अस्पताल ले जाते समय आरोपित ने अपने साथी पर पीछे से जोरदार वार किया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डालनवाला मनोज मैनवाल के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष साहु निवासी ओल्ड डालनवाला गुरुद्वारा रोड मूल निवासी हजारीबाग झारखंड के रूप में हुई है। वह देहरादून में फल-सब्जी की ठेली लगाता था। वहीं, आरोपित शिबरन साहनी मूल निवासी रतौली जिला छपरा बिहार वर्तमान में इंदिरा कॉलोनी में रह रहा था और मिस्त्री का काम करता था।

परेड ग्राउंड के पास हुई घटना

शुक्रवार शाम को दोनों दोस्त परेड ग्राउंड के पास किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई। बीच-बचाव में संतोष के भाई राहुल साहु ने मामला शांत कराया, लेकिन इस दौरान राहुल के कड़े से शिबरन के चेहरे पर हल्की चोट आ गई। जिस पर संतोष अपने घायल दोस्त शिबरन को स्कूटी से अस्पताल ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में शिबरन ने अपने पास छिपाकर रखा हथौड़ा निकालकर पीछे से संतोष के सिर पर जोरदार वार कर दिया। स्कूटी वहीं अनियंत्रित होकर गिर गई और संतोष अचेत हो गया।

धक्का-मुक्की में चोट लगने पर अस्पताल ले जा रहा था दोस्त

मौके पर पहुंची डालनवाला पुलिस ने तत्काल संतोष को दून अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना डालनवाला पुलिस ने मृतक के भाई राहुल साहु की तहरीर पर आरोपित शिबरन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है और हथियार को भी कब्जे में ले लिया गया है।