हल्द्वानी: मंजर देख चीख पड़े लोग, सड़क, हादसा और हाहाकार, 2 कारों के बीच टक्कर होते ही लग गई आग

हल्द्वानी: रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों कार में आग लग गई. घटना में एक युवक की मौत हो गई. हादसे के मंजर देख राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायवो को अस्पताल भिजवाया lबता दें कि हादसा गौलापार के प्रतापपुर मोड पर हुआ है. 2 कारों के बीच हुई टक्कर में 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मृतक की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram