Parul Chaudhary : गन्ने के खेत में लगाती थी दौड़, DSP बनने का सपना, पारुल चौधरी की जिद्द ने भारत को दिलाया गोल्ड

Parul Chaudhary : गन्ने के खेत में लगाती थी दौड़, DSP बनने का सपना, पारुल चौधरी की जिद्द ने भारत को दिलाया गोल्ड

भारत की एथलीट पारुल चौधरी ने मंगलवार 3 अक्टूबर को एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया। उन्होंने 5000 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। पारुल चौधरी ने 5000 मीटर की रेस में भारत के लिए एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है। उन्होंने 15:14.75 सिकंड में यह कारनामा किया। उन्होंने जापान की रिरिका को मात दी।

बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में पारुल चौधरी का यह दूसरा मेडल था। इससे पहले सोमवार 2 अक्टूबर को उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेज कॉम्पिटिशन में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद पारुल चौधरी ने यूपी पुलिस को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,’ हमारी यूपी पुलिस ही ऐसी है कि गोल्ड मेडल लेकर आएंगे तो डीएसपी बना देंगे। यही मेरे दिमाग में चल रहा था। मैं डीएसपी बनना चाहती थी।’

पारुल चौधरी ने अपने पिता किशनलाल चौधरी के कहने पर दौड़ना शुरू किया था। हालांकि किशनलाल को भी नहीं पता कि उन्होने पारुल को स्कूल में स्पोर्टस मीट में दौड़ने के लिए क्यों कहा था। उनके दिमाग में बस एक ख्याल आया और उन्होंने बोल दिया। इसके अलावा एक समय ऐसा भी था जब पारुल गन्ने के खेत में दौड़ा करती थी। वहीं अब वह इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं।