रूडकी : चाकू दिखाकर बदमाशों ने एक व्यक्ति से घर के बाहर से ही दिनदहाड़े बाइक लूट की घटना को अंजाम दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया। एक बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही फरार बदमाश की तलाश कर रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित शक्ति विहार, सुनहरा निवासी आशीष कुमार बृहस्पतिवार दोपहर करीब दो बजे अपने घर के बाहर बाइक पर बैठे थे। इस बीच दो व्यक्ति आए और चाकू दिखाकर बाइक लूट ली और फरार हो गए। आशीष ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने पीछा किया लेकिन दोनों तेजी से फरार हो गए। इसपर सूचना 112 नंबर पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि बाइक लूटने वाला एक बदमाश माधोपुर अंडरपास के पास से होकर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि सादिक उर्फ सोनू निवासी गांव माधोपुर, रुड़की को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुआ है। शादाब निवासी माधोपुर फरार हो गया है। मुकदमा दर्ज कर सादिक को जेल भेज दिया गया है। शादाब की तलाश की जा रही है।
नशे की लत पूरी करने के लिए करते हैं वारदात
पुलिस पूछताछ में सादिक ने बताया कि शादाब उसका दोस्त है। दोनों नशे के आदी हैं। नशे की लत पूरा करने के लिए वह चोरी करते हैं। नशे की लत पूरा करने के लिए ही उन्होंने बाइक लूटी थी। बाइक लूट करने के बाद दोनों गांव पहुंचे थे। शुक्रवार को शादाब ने उसे दूसरी बाइक लूट के लिए रुड़की ईदगाह चौक के पास बुलाया था लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लूटी गई बाइक शादाब के पास है।