नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने दी ये जानकारी, राष्ट्रीय लोक दल उत्तराखंड में करेगा पार्टी का विस्तार

हरिद्वार: राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने उत्तराखंड में भी पार्टी को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। इसके चलते आज यानी शनिवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत की अध्यक्षता में बीजेपी के शैलेंद्र पंवार ने रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। बता दें कि शैलेंद्र पंवार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सहसंयोजक व कोषाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। वहीं अब उन्होंने अपने दर्जन भर समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया है। 

राष्ट्रीय लोक दल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त ने कहा कि प्रदेश के हर वर्ग में रालोद के लिए अपार उत्साह है। उन्होंने कहा कि रालोद सिर्फ उत्तराखंड में नहीं बल्कि पूरे देश में मजबूती से आगे बढ़ रही है और आने वाले त्रीस्तरीय चुनावों में मजबूत दावेदारी पेश करने को तैयार है। पंत ने कहा कि उत्तराखंड में रालोद की प्राथमिकता रोजगार बढ़ाना है जिससे रिवर्स पलायन संभव हो सके। साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के पलायन रोजगार और त्रिस्तरीय चुनाव के मुद्दों को उत्तराखंड के हर क्षेत्र में जाकर उठाया जाएगा।

 वहीं राजेंद्र पंत ने प्रदेश में ख़त्म होती किसानी को देखते हुए प्रत्येक उत्तराखंडी किसान को प्रयाप्त संसाधन उपलब्ध करवाने की बात कही। ऐसे में राज्य में किसानी को बढ़ावा मिलेगा, जिसके लिए वर्तमान सरकार से लगातार सम्पर्क बनाया जा रहा है। वहीं आगे कहा कि जल्द ही प्रदेश भृमण कार्यक्रम की भी शुरुआत की जाएगी। इस दौरान प्रदेश के हर जनमानस तक पहुँच कर उनकी आवश्यकताओं के बारे में जाना जाएगा। इसके अतिरिक्त पहाड़ो से मैदान तक सभी के लिए सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए रालोद व्यापक काम करेगी। 

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari