रुड़की के प्रथम मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रीमती श्रेष्ठा राणा ने भी मजबूत दावेदारी प्रेषित की है

( मौनिश शाह )

रुड़की महिला सीट का आरक्षण तय होते ही महिलाओं में कई दावेदार सामने आए हैं। कई ने अपनी दावेदारी पेश की है तो कुछ के नाम चर्चा में हैं। जिन नामों की चर्चा रुड़की मेयर पद के लिए हो रही है उनमें रुड़की के प्रथम मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रीमती श्रेष्ठा राणा ने रुड़की नगर निगम मेयर सीट के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है , श्रेष्ठा राणा ने कहा कि अगर जनता ने मौका दिया तो चौमुखी विकास करके दिखाऊंगी…

वही जब श्रेष्ठा राणा से पूछा गया तो उनका साफ़ तौर से कहना है कि इस बार अगर वह मेयर बनती है तो रुड़की का चौमुखी विकास करके दिखाएंगी रुड़की मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित होने के साथ नगर के रुड़की के प्रथम मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रीमती श्रेष्ठा राणा भी चुनावी मैदान में आ सकती हैं।

श्रेष्ठा राणा 2013 के निगम बोर्ड में पार्षद भी रह चुकी है महिलाओं के बीच श्रेष्ठा राणा की अच्छी पैठ है और एक बड़ा ग्रुप उनके साथ जुड़ा है जो समाजसेवा और धार्मिक कार्यों में उनके साथ खड़ा नजर आता है

श्रेष्ठा राणा के पति यशपाल राणा काफी लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं और वो कांग्रेस से रुड़की विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके है । श्रेष्ठा राणा शिक्षित होने के साथ समाजसेवा में सक्रिय हैं।