लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला रविवार को ऐसे दिन हुआ जब देश में राजनीतिक रूप से अति संवेदनशील समय था। सुरक्षा-प्रबंधन की लापरवाही की वजह से हुए आतंकी हमले में 10 लोगों का निधन दुखद भी है और घोर निंदनीय भी। मृतकों में अधिकांश उत्तर प्रदेश के हैं। बस के खाई में गिरने की वजह से कई लोग घायल भी हैं। मृतकों के स्वजन को उचित मुआवजा देने के साथ ही सरकार घायलों को अच्छे-से-अच्छा उपचार प्रदान करें।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में शिवखोड़ी धाम से दर्शन कर लौटते समय तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले ने बलरामपुर, गोंडा, मथुरा, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर को हिला दिया। इन जिलों के लोग उस बस में सवार थे।
बलरामपुर की रूबी और अनुराग वर्मा घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि जिले के 12 लोग घायल हैं। वहीं, गोंडा, मथुरा, मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर के 19 श्रद्धालु भी घायल हैं। आतंकी हमले में बचे मेरठ के तरुण कुमार प्रजापति व प्रदीप कुमार प्रजापति की आपबीती खौफनाक है। जीवित बचने के लिए वह बाबा शिवखोड़ी और मां वैष्णो देवी की कृपा ही बता रहे हैं।
NEWS SOURCE : jagran