कलियर उर्स की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग को लेकर डीएम से मिले विधायक फुरकान अहमद क्या रखी मांगे….

पिरान कलियर । दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स की अव्यवस्थाओं को लेकर पिरान कलियर के विधायक हाजी फुरकान अहमद जी ने जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्याओं से अवगत कराया।

उन्होंने बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की।दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स शुरू हुए करीब एक सप्ताह का समय हो चुका है। बुधवार को पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर उर्स से सम्बंधित समस्याओं के बारे में वार्ता कर बताया कि अभी तक उर्स मेले की व्यवस्था दुरुस्त नही हो पाई हैं।

सड़क के किनारे काफी बड़ी बड़ी झाड़ियां खड़ी हुई हैं। इसके अलावा अन्य तमाम व्यवस्था अधूरी पड़ी हुई हैं। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि जिलाधिकारी से मिलकर उर्स की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया हैं।

जिसमें मस्जिदों के रुके निर्माण कार्य व टूटी हुई सड़क व पेयजल व्यवस्था व मेला क्षेत्र में साफ सफाई अन्य तमाम व्यवस्थाए दुरुस्त करने के लिए कहा गया हैं। और आपको बता दे जो मेला क्षेत्र के आस पास से दुकानों को हटवाया जा रहा है उसको लेकर भी बात की गई हैं और झूला सर्कस में लगने वाली एंट्री का शुल्क न लिया जाए इसके बारे में भी बात की गई ।

जिलाधिकारी ने उन्हें जल्द से जल्द पिरान कलियर का दौरा कर व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है………