मायावती ने अखिलेश से मांगा जवाब, बसपा नहीं लड़ी तो कैसे मिल्कीपुर हारी सपा

Mayawati Reaction on Milkipur By-Election Result: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मिल्‍कीपुर उपचुनाव के नतीजों को लेकर समाजवादी पार्टी पर वार किया है। मिल्‍कीपुर उपचुनाव परिणाम पर पहली प्रतिक्रिया में मायावती ने कहा कि इस सीट पर बसपा का कोई उम्‍मीदवार नहीं होने के बावजूद सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई? उन्‍होंने कहा कि इस पर सपा के जवाब का लोगों को इंतजार है क्‍योंकि पिछली बार हुए उपचुनाव में सपा ने अपनी पार्टी की हार का ठीकरा बसपा के ऊपर डालने का राजनीतिक प्रयास किया था।

सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर जारी एक विज्ञप्ति के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया में मायावती ने बताया कि क्‍यों बसपा आम तौर पर उपचुनाव से दूर रहती है और अपने उम्‍मीदवार नहीं उतारती है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की मिल्‍कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की अपनी सीट पर 61,710 वोटों से करारी हार भी जनता की नजर इस हकीकत को लेकर है कि बसपा द्वारा चुनावी गड़बड़ी संबंधी आवश्‍यक सुधार होने तक देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले चलते इस सीट पर पार्टी का कोई उममीदवार नहीं था।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इसके बावजूद सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई? सपा मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी करारी हार का जवाब जनता को दे, क्योंकि पिछली बार सपा ने अपनी हार के लिए बसपा को जिम्मेवार ठहराकर बचना चाहा था। मिल्‍कीपुर की हार से उसे (सपा को) जमीनी हकीकत की जानकारी हो गई होगी।दिल्‍ली चुनाव के परिणामों पर भी बसपा सु्प्रीमो की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली की जनता ने ’हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की’ के तर्ज़ पर विधानसभा आम चुनाव में वोट देकर भाजपा की सरकार 27 वर्षों के बाद दिल्ली में बना दी है, तो केन्द्र की भाजपा सरकार का उत्तरदायित्व बनता है कि वह दिल्ली की लगभग दो करोड़ जनता से किए गए जनहित और जनकल्याण के तमाम वादों और गारंटियों आदि को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जल्दी पूरा करे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा द्वारा वादा और गारंटी निभाना जरूरी है ताकि आम लोगों का जीवन बेहतर अर्थात् ’अच्छे दिन’ वाला हो, दूसरे गरीब और मेहनतकश लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर ज़रूर हो सके। भाजपा सरकार इस क्रम में सबसे पहले यमुना की सफाई तथा वायु प्रदूषण आदि से मुक्त करके दिल्ली को रहने योग्य स्वस्थ्य बनाये।

NEWS SOURCE Credit : livehindustan