लखनऊ: लगभग 50 साल के बाद आज लखनऊ में दो मजबूत टीमों मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच फुटबॉल का मैच है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले इस मैच का उद्घाटन करेंगे। स्टेडियम के आसपास 3 बजे से रुट डायवर्ट हो जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल ने लल्लूराम डॉटकॉम से बातचीत में बताया कि डायवर्जन के दौरान आकस्मिक सेवाओं वाली वाहनों जैसे एंबुलेंस, स्कूली बस, शव वाहन इत्यादि को छूट दी जाएगी। किसी प्रकार की समस्या होने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते है।
इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन
- डालीगंज ब्रिज से क्लार्क अवध तिराहा, सुभाष चौराहा से हज़रतगंज चौराहे की तरफ आवाजाही बंद रहेगी।
- अशोक लाट चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- आईटी चौराहे से सुभाष चौराहा नहीं जा सकेंगे।
- हज़रतगंज से अलका चौराहा, मेफेयर का भी रुट डायवर्ट रहेगा।
- फायर स्टेशन तिराहा से वाल्मीकि तिराहा तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
- सहारागंज, डनलप तिराहा नहीं जा सकेंगे वाहन, यहां भी रुट डायवर्ट रहेगा।
- मोतीमहल तिराहा से SBI तिराहा केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक नहीं जा सकेंगे वाहन।
- आपको बता दें कि VVIP मूवमेंट होने के कारण SBI तिराहा से लेकर मोतीमहल तिराहे तक वाहनों को पार्क नहीं किया जा सकता है।
NEWS SOURCE Credit : lalluram