विधायक उमेश कुमार की बढ़ी मुश्किलें: जानें क्या है मामला, पुलिस ने दर्ज किया एक और FIR

रुड़की: खानपुर विधायक उमेश कुमार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ एक और केस दर्ज किया है. दरअसल, विधायक पर आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल को धमकी दी.इस मामले में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में पदस्थ अपर उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान ने तहरीर देकर बताया है कि 29 जनवरी को विधायक उमेश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर किए गए लाइव में एसएसी प्रमेंद्र डोबाल को धमकी दी l

बता दें कि 26 जनवरी को खानपुर से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कैंप कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर फायरिंग कर दी गई थी. इस मामले में कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत उनके चार समर्थक रोशनाबाद जेल में बंद हैं.

पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को भी इस मामले में गिरफ्तार किया था. लेकिन उमेश कुमार को कोर्ट से ही जमानत मिल गई थी. इसी बीच विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक लाइव किया था. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram