रुड़की : डाक कांवड़ यात्रा के चरम पर पहुंचने पर धर्मनगरी में कांवड़ यात्रियों के वाहनों का शोर जोरों से सुनाई पड़ रहा है। बिना साइलेंसर वाले वाहन और प्रेशर हॉर्न हाईवे से गली और मोहल्लों में रहने वाले लोगों के कान फोड़ रहे हैं। इससे रुड़की के लोगों की रात की नींद उड़ी हुई है।
कांवड़ यात्रा के अंतिम चरण में शुक्रवार को हरिद्वार में डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ आया। हाईवे से लेकर संपर्क मार्ग पूरी तरह जाम हो गए। हरिद्वार से लेकर रुड़की तक कहीं पैर रखने की जगह नहीं मिली। पार्किंग फुल होने से वाहन सड़कों के किनारे और फ्लाईओवर के नीचे खड़े करने पड़े।
डाक कांवड़ियों का अधिक दबाव होने से हाइवे और संपर्क मार्ग पैक हो गए। शहर के अंदरूनी इलाकों में स्थिति थोड़ी सामान्य है। जिससे स्थानीय लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिली है।