‘कलयुगी’ दामाद की करतूतें उड़ा देंगी होश, अलीगढ वाली ‘सासू मां’ से पहले पड़ोसी गांव की महिला को भगा ले गया था राहुल

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ इन दिनों सास-दामाद की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। जो भी सास-दामाद की इस प्रेम कहानी घटना को सुन रहा है, उसके होश उड़ जा रहे हैं। राहुल अपने दोस्तों संग मिलकर सास को कुछ दिन पहले भगा ले गया था। जिसके बाद से पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने राहुल के दोस्तों और उसके जीजा को हिरासत में ले लिया है।

पड़ोस के गांव की एक महिला को भगा ले गया था राहुल 
6 अप्रैल को सामने आए इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, राहुल पहले भी पड़ोस के गांव की एक महिला को भगा ले गया था। दोनों दो महीने बाद वापस आ गए थे। हालांकि महिला के परिवार ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी। इसलिए पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। 

NEWS SOURCE Credit : punjabkesari