बोडेलीः गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में नरबलि के एक संदिग्ध मामले में सोमवार को एक व्यक्ति ने पांच साल की बच्ची की कथित रूप से गला रेतकर हत्या कर दी और उसका खून मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गौरव अग्रवाल ने बताया कि आदिवासी बहुल उदयपुर जिले के पनेज गांव में लाला ताड़वी ने सुबह बच्ची को उसकी मां की मौजूदगी में उसके घर से अगवा कर लिया। अग्रवाल ने बताया कि ताड़वी बच्ची को अपने घर ले गया और कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार किया।
सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ इसके बाद उसने (आरोपी ने) लड़की की गर्दन से बहते खून को इकट्ठा किया और उसमें से कुछ खून अपने घर में स्थित एक छोटे से मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया, जबकि उसकी मां और कुछ अन्य गांववाले यह देख स्तब्ध थे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाये क्योंकि आरोपी के हाथ में कुल्हाड़ी थी।”
अग्रवाल ने बताया कि आरोपी कोई तंत्र-मंत्र करने वाला व्यक्ति नहीं लगता है और हत्या के पीछे का असली मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर ताड़वी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari