जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 3 बच्चों की मां को सावन के महीने में मछली बनाने से इंकार करने पर उसके पति, सास-ससुर और ननदों ने मिलकर उसकी पिटाई की और फिर तीसरी मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने सावन के महीने में मछली बनाने से मना कर दिया था, जो उसके परिवार के सदस्यों को पसंद नहीं आया. इसके बाद पति और सास-ससुर ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram