रुड़की (शाहिद अंसारी) : आईआईटी रुड़की के युवा महोत्सव थोम्सो-2023 का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। देर शाम बॉलीवुड की मशहूर गायक जोनिता गाँधी ने अपनी प्रस्तुति से समा बांध दिया। संस्थान के एलबीएस ग्राउंड में छात्रों की भारी भीड़ उमड़ी और जोनिता गाँधी के गीतों पर देर रात तक वे थिरकते रहे। कार्यक्रम के दौरान संस्थान परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी।
शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही बॉलीवुड सिंगर जोनिता गाँधी स्टेज पर पहुंचे तो मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। तेज संगीत, साज सज्जा और लाइटिंग के बीच जोनिता ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को बांध दिया। उन्होंने , कुछ तो है तुझसे राब्ता, बैंग – बैंग, झुमका, अगर तुम साथ हो… जैसे गीतों पर प्रस्तुति देकर छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान आईआईटी के सभी गेटों पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए मारामारी मची रही। संस्थान प्रशासन की ओर कार्यक्रम स्थल से करीब एक किमी दूर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। इसके चलते सुरक्षाकर्मियों से लोगों की नोकझोंक भी होती रही। इसके अलावा पहले दिन थोम्सो में विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन हुआ।