जनपद के सभी थानों में भी राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च देने की ली शपथ

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने पुलिस लाइन मैदान से हरी झंड़ी दिखाकर रैली को किया रवाना
दौड़ लगाकर जवानों और बच्चों ने दिखाई राष्ट्रीय एकता की भावना
हर की पौड़ी में डीएम और एसएसपी ने भरा जवानों मे जोश
जनपद के सभी थाना/ शाखा/ कार्यालयों में भी आयोजित किए गए अलग-अलग कार्यक्रम
रोशनाबाद। आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर हरिद्वार पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर रैली निकाल कर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शुरूआती कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया जहां एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा द्वारा जवानों और पीएमएस के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाने के पश्चात हरी झंडी दिखाकर एकता दौड़ के लिए रवाना किया।
पुलिस ऑफिस पहुंची एकता दौड़ के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई थी। सूक्ष्म जलपान के पश्चात बच्चे और जवान वाहनों के जरिए हर की पौड़ी पहुंचे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मालवीय घाट घंटाघर हर की पौड़ी पहुंचे एव पुलिस एवं प्रशासन के जवानों स्कूली छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित जन मानस को अखण्ड भारत के निर्माण में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए उनके आदर्श नेतृत्व/ समर्पण को रेखांकित किया। उक्त अवसर पर नगर क्षेत्र के सभी थानों से आई हुई पुलिस जवानों की अलग-अलग रेलियो के साथ स्थानीय लोगों द्वारा भी रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेकर उक्त कार्यक्रम में अपना योगदान दिया गयाl
इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना/ शाखा/ कार्यालयों में भी एकता दिवस के अवसर पर दौड़ एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्र एकता की भावना को बल दिया गया।


 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			