Haridwar News: पिथौरागढ़ और कानपुर देहात ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता

हरिद्वार। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में चल रही दो दिवसीय नवोदय विद्यालय समिति लखनऊ संभाग के विद्यार्थियों की संभाग स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन पर विजेता टीमों और खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अंडर- 17 छात्र वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय संभल, पौड़ी गढ़वाल, रायबरेली एवं पिथौरागढ़ की टीमों ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।

छात्र अंडर-17 वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ एवं पौड़ी के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें पिथौरागढ़ की टीम विजयी रही। दूसरा सेमीफाइनल जवाहर नवोदय विद्यालय संभल एवं रायबरेली के बीच हुआ। रायबरेली की टीम विजयी रही। फाइनल मैच जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ एवं रायबरेली के मध्य खेला गया। पिथौरागढ़ की टीम विजयी रही।
छात्र अंडर-15 वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय देहरादून एवं हरिद्वार के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार की टीम विजयी रही। फाइनल मैच जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार एवं कानपुर देहात के मध्य हुआ। कानपुर देहात ने जीत हासिल की।

छात्रा अंडर-17 वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ एवं हरिद्वार के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। पिथौरागढ़ की टीम विजयी रही। जवाहर नवोदय विद्यालय पौड़ी एवं कानपुर देहात के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। पौड़ी की टीम विजयी रही। फाइनल मैच जवाहर नवोदय विद्यालय पिथौरागढ़ एवं पौड़ी के बीच खेला गया। पिथौरागढ़ की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर प्राचार्य सुमित कुमार गुप्ता, उप प्राचार्य लाजपत सिंह, विष्णु, प्रिया सिंह आदि मौजूद रहे।