अमर उजाला और स्कॉलर्स डेन की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान-2025 के तहत बुधवार को जिले के 152 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम टीएमयू के सभागार में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी उपस्थित रहीं।

उन्होंने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके शिक्षण कार्य के प्रति समर्पण का प्रतीक है। विशिष्ट अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन दिल्ली के निदेशक डॉ. केपी सिंह ने शिक्षकों से समाज निर्माण में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि विजेता शिक्षकों का चयन विद्यार्थियों की वोटिंग के माध्यम से किया गया। यह प्रक्रिया 11 अगस्त से शुरू हुई थी, जिसमें जिले के 90 स्कूलों ने भाग लिया। जूनियर और सीनियर वर्गों में हुई वोटिंग में लगभग 40 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
19 दिनों तक चले इस अभियान के अंत में 152 शिक्षक विजेता घोषित किए गए। कार्यक्रम में विजेता शिक्षकों के साथ-साथ उनके संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।