देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बॉलीवुड फिल्म ‘हिसाब’ की शूटिंग कर डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने धर्म पत्नी और अभिनेत्री शेफाली शाह के साथ सीएम धामी मुलाकात की। फिल्म डायरेक्टर ने सरकार के नई फिल्म नीति 2024 को फिल्म-फ्रेंडली बताया और सीएम का आभार जताया।
कॉमेडी सस्पेंस फिल्म
फिल्म डायरेक्टर का कहना है कि उनकी नई फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में शैफाली शाह और अभिनेता जयदीप अहलावत हैं। यह एक कॉमेडी सस्पेंस फिल्म है। फिल्म की तीन दिन की शूटिंग में 60% से अधिक सपोर्ट क्रू स्थानीय स्तर से लिए गए।
उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा
विपुल शाह ने कहा कि नई फिल्म नीति के कारण अब उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग को और भी बढ़ावा मिलने वाला है। डायरेक्टर ने उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद की ओर से सिंगल विंडो सिस्टम के तहत सरल शूटिंग अनुमति की प्रक्रिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां फिल्म की शूटिंग करना बाकी प्रदेशों की तुलना में बहुत ही सरल है। प्रदेश की नई फिल्म नीति से निर्माताओं में उत्साह का माहौल है।
सीएम ने डायरेक्टर और अभिनेत्री को दी बधाई
वहीं सीएम धामी ने विपुल शाह और शेफाली शाह को इस फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार फिल्म निर्माण से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। फिल्म निर्माण से राज्य में प्रत्यक्ष रोजगार की नई गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही राज्य के पर्यटन को नई मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि नए शूटिंग डेस्टिनशनों को भी पर्यटन विभाग के सहयोग से चिह्नित कर शूटिंग के लिए प्रचारित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे फिल्मों के माध्यम से उत्तराखंड के अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों का भी प्रचार हो सकेगा।
NEWS SOURCE Credit : lalluram