हाईवे पर सड़क जाम कर डीजे बजाने पर पुलिस ने चार कावड़ यात्रियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे स्थित मोहम्मदपुर कट के पास गाजियाबाद गोस्वामी डीजे सिहनी बीच में सड़क पर खड़ा करके बुलंदशहर के राजपूत डीजे को रोककर कंपीटिशन के लिए ललकार रहे हैं। माइक से अश्लील फब्तियां कस रहे हैं। इस कारण मौके पर भीड़ जमा हो रही है जिससे जाम लग रहा है। जाम में अन्य कांवड़िये और आम नागरिक फंस गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डीजे वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन सड़क से जाम नहीं हटाया। इसके बाद पुलिस ने चार कांवड़ियों को गिरफ्तार कर जाम खुलवाया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि कुशल सिंह, हिमांशु, संगम शर्मा व नेहा गुरु निवासीगण नूर नगर सिहानी नंद ग्राम गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
डीजे बजाकर जाम लगाने पर चार कांवड़िये गिरफ्तार…
