रुड़की : बी.टी गंज रामलीला में पहली बार मुंबई के प्रसिद्ध टीवी कलाकार नज़र आएंगे मंच पर, भव्य कार्यक्रम होंगे आयोजित….

रुड़की बी.टी गंज रामलीला में पहली बार मुंबई के प्रसिद्ध टीवी कलाकार नज़र आएंगे मंच पर, भव्य कार्यक्रम होंगे आयोजित....

रुड़की श्री रामलीला कमेटी बीटी गंज द्वारा 104वा रामलीला उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है इस बार मुंबई के प्रसिद्ध टीवी कलाकार रामलीला में अभिनय करते नजर आएंगे। रुड़की बीटी गंज जैन धर्मशाला में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता और महामंत्री सौरभ सिंघल ने बताया की इस बार की रामलीला में भव्य कार्यक्रम रुड़की की जनता को देखने को मिलेंगे।

11अक्तूबर को मां काली की शोभायात्रा 12अक्तूबर को रामलीला का भव्य उदघाटन होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रुड़की की समस्त जनता रहेगी। मुंबई से प्रसिद्ध टीवी कलाकारों के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा जिसमें कुछ कलाकारदिल्ली के भी होंगे।14 अक्तूबर को भव्य ताडका वध की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।16अक्तूबर को श्री राम बारात की शोभायात्रा, 24अक्तूबर को विजय दशमी पर्व की धूम रहेगी। इतना ही नहीं रामलीला में तीन पुतले रावण कुंभकरण और मेघनात जिनकी ऊंचाई लगभग 70फिट रहेगी इस बार शहर की जनता को देखने इतना ही नहीं इस बार भव्य आतिशबाजी का नजारा भी देखने को मिलेगा।

25 अक्तूबर को भरत मिलाप की गंगा तट पर भव्य शोभायात्रा देखने को मिलेगी। रंगमंच स्थल पर राज तिलक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन,नवीन जैन,विपिन त्रिवेणी,विशाल गुप्ता,मनोज अग्रवाल, नवनीत गर्ग,पंकज सिंघल, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।