दिल्ली–(भूमिक मेहरा) आगरा में पति फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए. दीप के खुदकुशी के बाद पत्नी कैप्टन रेनू तंवर उनकी मौत का सदमा सहन नहीं कर सकी। कैप्टन रेनू ने दिल्ली कैंट इलाके में स्थित आर्मी के गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से मिले सुसाइड नोट में कैप्टन रेनू ने लिखा है कि उसका अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए। साथ ही उसका हाथ पति के हाथ में रखा जाए। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि दिल्ली कैंट इलाके में स्थित गौरौदा शरत ऑफिसर्स गेस्ट हाउस में एक कैप्टन के खुदकुशी करने के बारे में मंगलवार रात को पीसीआर कॉल मिली थी। दिल्ली कैंट के 25 पोलो रोड स्थित गरुड़ शरत ऑफिसर्स मेस में तैनात हवलदार दिनेश कुमार पुत्र प्रभु राम को आर्मी ऑफिसर द्वारा वहां काम करने वाले व्यक्ति ने बताया था। सूचना के बाद दिल्ली कैंट के थानाध्यक्ष अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। गेस्ट हाउस के कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। कमरे का गेट तोड़ा गया तो पाया कि ऑफिसर्स मेस में गेस्ट हाउस नंबर 1 के कमरे के अंदर पंखे पर एक शव लटका हुआ था। क्राइम टीम और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया था।पुलिस को शुरूआती जांच में पता लगा कि एमएनएस कैप्टन रेनू तंवर वर्तमान में सैन्य अस्पताल आगरा में तैनात थी। वह 14 अगस्त की रात को करीब 8 बजे अपने भाई सुमित और मां कौशल्या के साथ अपनी मां कौशल्या का इलाज एम्स, दिल्ली आई थीं। वह रात को दिल्ली कैंट स्थित अधिकारी गेस्टहाउस में आ गई थीं, जबकि उनके भाई व मां एम्स में थे।पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतका रेनू तंवर के पति दीप ने मंगलवार को आगरा में आत्महत्या कर ली है। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया हैं। मामले की जांच एसडीएम को सौंपी गई है। पुलिस ने रेनू के झुंझुनू (राजस्थान) निवासी पिता गोवर्धन को सूचना दे दी है।
