Delhi: एक दुकान पर संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली… पालिका बाजार में मचा हड़कंप

दिल्ली–(भूमिक मेहरा) देश की राजधानी दिल्ली में एक दुकान से एक संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर हड़कंप मच गया है। पुलिस ने संदिग्ध डिवाइस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने पालिका बाजार में सत्यापन के दौरान एक दुकान से एक संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की है। यह संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल नेटवर्क जैमर की तरह काम कर रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस डिवाइस का सत्यापन किया जा रहा है। किसी भी तरह का मोबाइल नेटवर्क जैमर बेचना गैरकानूनी है। फिलहाल डिवाइस के सत्यापन के बाद दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।