Delhi: तीन दिन से लापता बच्चे का शव नाले में मिला, सीसीटीवी में गिरता हुआ दिखा बच्चा

दिल्ली–(भूमिका मेहरा) दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बृहस्पतिवार शाम से लापता सात साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई। उसके परिजनों ने लापता होने के बाद थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत की थी। लेकिन मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की जांच में बच्चे के फुटपाथ के चलने के दौरान नाले में गिरने की जानकारी मिली। पुलिस ने रविवार को बच्चे के शव को नाले से बरामद कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। मृत बच्चे की पहचान रूहान के रूप में हुई है। रूहान अपने परिवार के साथ चमन पार्क क्षेत्र में रहता था। परिवार में पिता अली शेर, मां व चार भाई हैं। पिता ई-रिक्शा चालक हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 अक्तूबर को अली शेर ने गोकुलपुरी थाने में अपने सात साल के बेटे के गायब होने की शिकायत की। पीड़ित परिजनों ने बताया कि उनका बेटा 23 अक्तूबर की शाम से लापता है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जांच के दौरान फुटेज में पुलिस ने देखा कि 23 अक्तूबर की शाम फुटपाथ पर चलने के दौरान बच्चा मुस्तफाबाद के पास नाले में गिर गया है। रविवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां पुलिस ने देखा कि फुटपाथ से स्लैब गायब है। पुलिस ने उस जगह पर नाले में तलाशी अभियान चलाया। जहां से कुछ ही देर में बच्चे का शव मिल गया। परिजनों ने उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाला करीब छह फीट गहरा और तीन फीट चौड़ा है। यह पूरा नाला स्लैब से ढका हुआ है, लेकिन घटनास्थल के पास एक दो स्लैब गायब हैं। पुलिस लापरवाही से मौत की धारा जोड़कर मामले की जांच शुरू कर दी है।