उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों से हम आए दिन आपको रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसी ही होनहार बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने न सिर्फ खेल के मैदान में अच्छा प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय फलक पर देश प्रदेश का नाम रोशन किया है बल्कि अब वह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट भी बन गई हैं।
जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले की रहने वाली ज्योति बिष्ट की, जो संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
आपको बता दें कि मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट की रहने वाली ज्योति बिष्ट एक अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी भी हैं। वह अब तक साउथ एशियन चैंंपियनशिप और दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भी उन्होंने अनेक पदक अपने नाम किए हैं। बताते चलें कि ज्योति के पिता राम सिंह बिष्ट नैनीताल बैंक में कार्यरत हैं जबकि उनकी मां माधवी देवी एक कुशल गृहिणी हैं। अपनी प्रारंभिक शिक्षा मल्लिकार्जुन स्कूल और केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट से हासिल करने वाली ज्योति ने सीबीएसई बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
इस दौरान वह इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणामों में चंपावत जिले की टॉपर भी रहीं थीं। इंटरमीडिएट के उपरांत उन्होंने डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) से स्नातक की डिग्री हासिल की। जिसके पश्चात उन्होंने सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर सैन्य क्षेत्र में कैरियर बनाने की दिशा में अपने कदम बढ़ाए।