चारबाग स्टेशन : प्रीपेड ऑटो बुकिंग की भी मिलेगी सुविधा, पिक और ड्राप 10 मिनट के लिए फ्री

लखनऊ: राजधानी के मुख्य रेलवे स्टेशन चारबाग पर कार और बाइक की पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित हो गए है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने पार्किंग का ठेका कर इसका संचालन भी शुरू कर दिया है। जहां पर सामान्य पार्किंग में कार खड़ी करने पर दो घंटे के लिए 20 रुपये और बाइक खड़ी करने पर पांच रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं प्रीमियम पार्किंग में कार खड़ी करने पर 25 रुपये प्रति दो घण्टे की दर से देने होंगे।आपको बता दें कि प्रीमियम पार्किंग टिकट बुकिंग काउंटर के ठीक सामने बनाया गया है। यहां से प्लेटफार्म तक पहुंचने में सबसे कम समय लगता है। इसलिए इसको प्रीमियम पार्किंग बनाया गया है। जबकि जीआरपी थाने के ठीक सामने सामान्य पार्किंग बनाई गई है।सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि पार्किंग में निजी और कॉमर्शियल वाहन खड़े होंगे। निजी वाहनों को निर्धारित समय 10 मिनट के लिए स्टेशन पर पिक एडं ड्रॉप की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी। साथ ही पार्किंग में प्रीपेड ऑटो बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी।

NEWS SOURCE Credit : lalluram