
अल्मोड़ा में अंकिता भंडारी हत्याकांड में जुलूस निकलने के दौरान चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में हंगामा हो गया। काफी देर तक गहमा-गहमी बनी रही। भाषण दे रही युवती और वहां मौजूद एक व्यक्ति के बीच तू-तू, मै-मै हो गई। वहां मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने मामला किसी तरह शांत कराया। इसके बाद वहां से बाजार को जुलूस निकला।

बृहस्पतिवार को नगर में जुलूस निकलने से पहले चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में सभा हो रही थी। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग बारी-बारी से सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा को संबोधित करने के लिए एक युवती मंच आई और भाषण देना शुरू किया। युवती के भाषण के दौरान पार्क में काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी। युवती के भाषण में की गई टिप्पणी से वहां मौजूद एक व्यक्ति का पारा चढ़ गया।
व्यक्ति ने युवती के भाषण का विरोध किया। इस दौरान दोनों में तू-तू, मै-मै होने लगी। देखते ही देखते विवाद बढ़ने लगा। मामला बढ़ता देख वहां मौजूद आंदोलनकारी बीच बचाव में उतर गए। इसके बाद भी विवाद होते रहा। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मी मंच पर आकर व्यक्ति को पार्क से बाहर को ले लाए। इसके बाद मामला किसी तरह शांत हुआ। इस दौरान वहां अफरा तफरी बनी रही। इसके कुछ देर बार पार्क से बाजार को जुलूस रवाना हुआ। आंदोलन के दौरान हुए हंगामा को लेकर लोग दिन भर चर्चा करते हुए देखे गए। लोगों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया में भी जारी कर दिया।
