दहेज के लिए दरिंदगी : शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंका, पत्नी की पीट-पीटकर कर दी हत्या

फिरोजाबाद: जिले में एक युवक ने दहेज के लिए अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं दरिंदे ने उसके शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंक दिया. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर, ननद और देवर को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर में रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी रौशनी की शादी नवंबर 2023 को रसूलपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर आसफाबाद निवासी प्रशांत उर्फ जैकी के साथ की थी. बीते रविवार को रौशनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. आरोप है कि मृतका का पति और ससुराल वालों ने रौशनी के शव को सूटकेस में भरकर शिकोहाबाद की भूड़ा नहर में फेंक दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में गुनहगार

मामले में मृतका के पिता प्रमोद कुमार ने मृतका के पति प्रशांत, ससुर महीपाल, सास शशी देवी, ननद कंचन गुप्ता, देवर सनी गुप्ता के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर हत्या और शव को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था. थाना रसूलपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

NEWS SOURCE Credit : lalluram