Breaking News: हावड़ा जम्मू तवी एक्सप्रेस को मिला रुड़की का प्लेटफाॅर्म…

रुड़की, हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने की घोषणा सार्वजनिक हो गई है। ट्रेन के ठहराव से रुड़की के यात्रियों को काफी लाभ मिलने की उम्मीद है। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन में करीब दो हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी।रुड़की रेलवे स्टेशन से फिलहाल चालीस अप डाउन ट्रेनें आवागमन कर रही है। लेकिन हिमगिरी एक्सप्रेस का रुड़की में ठहरा नहीं था। जिसकी मांग यात्रियों की ओर से रेलवे विभाग तक पहुंचाई गई थी। जिसको लेकर अब मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस का ठहराव रुड़की में घोषित कर दिया गया है।

इस ट्रेन के रुड़की में ठहराव से बरेली, पटना, बक्सर, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ चारबाग, अंसोल, पटना साहिब, जम्मू तवी, लुधियाना, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, अंबाला कैंट और फगवाड़ा आदि यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। यात्री संजय शर्मा, अंकित जैन, राही अंसारी, दिलजीत अरोड़ा आदि ने बताया कि इस ट्रेन के चलने से रुड़की के यात्रियों को लाभ मिलेगा, यह हफ्ते में तीन दिन चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन है। इससे लंबी दूरी और लोकल रूट के यात्री को राहम मिलेगी। स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मुरादाबाद मंडल की ओर से हिमगिरी एक्सप्रेस के रुड़की रेलवे स्टेशन पर ठहराव को अनुमति मिली है।