Bihar News: दरभंगा जिले के लालबाग मोहल्ला में रामनवमी के प्रसाद को लेकर हुए विवाद में सोमवार की रात कुछ लोगों ने 3 युवकों पर तलवार से हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई, जबकि 2 जख्मी हो गए. बताया जाता है कि अमर मंडल के पुत्र अभिषेक मंडल को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उधर, अरूण प्रसाद के पुत्र दीपू कुमार और लाली मंडल के पुत्र करण कुमार इलाजरत है. अभिषेक की मौत की सूचना मिलते ही स्वजन में कोहराम मच गया. पूरे मोहल्ले में मातम छा गया l

प्रसाद को लेकर हुआ विवाद
वहीं, अभिषेक के पिता ने बताया कि लालबाग पोस्ट आफिस के पास चैती नवरात्रि पर भव्य पूजा का आयोजन होता है, जहां उनका पुत्र रामनवमी के दिन यथा रविवार को प्रसाद लेने गया था, जहां विवाद होने पर उनके पुत्र को मोहल्ले के बबलू मंडल सहित 10-15 लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद सोमवार की रात लगभग 11 बजे अचानक बबलू मंडल, प्रदीप मंडल, राजेश मंडल, पप्पू मंडल, प्रणव मंडल आदि तलवार लेकर घर पर पहुंच गए. अचानक उनके पुत्र की खोजबीन की. इस दौरान दीपू पर तलवार से प्रहार कर जख्मी कर दिया. उसे बचाने गए करण पर भी तलवार चला दिया.
इलाज दौरान हुई मौत
उसके बांह और चेहरा पर गहरा जख्म है. इस बीच अभिषेक को तलवार से बुरी तरह से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जब तक लोग जुटते उससे पहले सभी आरोपित फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों जख्मियों को डीएमसीएच में भती कराया गया, जहां अभिषेक की इलाज दौरान मौत हो गई. उधर, सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि अभिषेक अविवाहित है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram