भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री धामी ने दिए सतर्कता बरतने के निर्देश, लोगों से घरों के अंदर रहने का किया आग्रह

देहरादून : भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों को उच्च स्तरीय सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जरुरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकलें। बता दें कि राज्य में लगातार बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारियों को नदियों के जलस्तर की सतत निगरानी और भारी वर्षा की चेतावनी के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को आवागमन की अनमुति नहीं देने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर हरिद्वार में गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए कांवड़ियों से सतर्कता बरतने को कहा है। उधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिनों से प्रदेश में जारी अत्यधिक बारिश के मद्देनजर लोगों से पूर्ण सतर्कता बनाए रखने व अनावश्यक आवागमन से बचने को कहा है।  
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राडी टॉप तथा सिलक्यारा के बीच तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी से आगे बंदरकोट में भूस्खलन के कारण अवरूद्ध हो गया है। उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी अनेक मार्ग भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। यहां मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसके मद्देनजर देहरादून, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों ने कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया है जबकि हरिद्वार तथा टिहरी जिले के कांवड़ यात्रा वाले कुछ क्षेत्रों में पहले से ही छुट्टी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *