कलियर विधानसभा क्षेत्र में दो पुलों के निर्माण को स्वीकृति….विधायक फुरकान अहमद थे इसके लिए प्रयासरत….

कलियर विधानसभा क्षेत्र में दो पुलों के निर्माण को स्वीकृति....विधायक फुरकान अहमद थे इसके लिए प्रयासरत….

पिरान कलियर : कलियर विधानसभा क्षेत्र में दो नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए राज्य योजना के अंतर्गत प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक फुरकान अहमद लम्बे समय से इन कार्यों के लिए प्रयासरत थे।

विधायक फुरकान अहमद ने बताया कि क्षेत्र में दो पुलों के निर्माण के लिए उनके द्वारा शासन को पत्र लिखा गया था। जिसमें रामपुर चुंगी मंडी से नागल होते हुए कलियर जाने वाले बाईपास पर डबल लेन का निर्माण कार्य और दूसरा हलवाहेड़ी से एनएच 58 तक रतमऊ नदी पर 150 मीटर के पुल का कार्य था।

अब शासन ने इन दोनों कार्य को मंजूरी दिए संयुक्त सचिव श्याम सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए नियमानुसार कार्य को करवाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया कि रामपुर चुंगी मंडी से नागल होते पिरान कलियर बाईपास दो लेन मार्ग तक 28 लाख 30 हजार रुपये और हलवाहेडी से एनएच 58 तक रतमऊ नदी पर 150 मीटर के समापन तक 28 लाख 30 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

जिसमे दोनो पुलों के 20 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि की क़िस्त जारी की है।उन्होंने बताया उन्होंने सरकार से आग्रह किया था।जिस पर शासन ने स्वीकृति दे दी है।हलवाहेड़ी गांव से हाईवे को जुड़ जाने पर पूरे खादर क्षेत्र को आसानी होगी अब रूडकी पहुचने के लिए लंबा चक्कर नही लगना पड़ेगा।