भागवत प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने और उनके द्वारा माफी मांगने की घटना अभी शांत नही हुई थी. इसी बीच वृंदावन के भागवत प्रवचन करने वाले महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम एवं सीता के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने पर ब्रजभूमि में एक बार फिर से उबाल आ गया है.
दरअसल, हाल ही में वृंदावन में भागवताचार्य महामंडलेश्वर इंद्रदेव महाराज द्वारा भगवान श्री राम और माता सीता के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया है, लेकिन अब संत समाज ने शांति और समरसता की अपील की है.
वृंदावन और आसपास के 25 गांवों की पंचायत ने रविवार को ऐलान किया कि छटीकरा से वृन्दावन में भागवताचार्य के निवास तक शांतिपूर्ण मार्च करेंगे और प्रदर्शन करेंगे. इस बीच, चतुःसम्प्रदाय पीठाधीश्वर फूलडोल महराज ने भागवताचार्य का बहिष्कार करने की घोषणा की है और कहा कि संतों की एक आपातकालीन बैठक जल्दी ही बुलाई जाएगी. बैठक में इन्द्र देवानन्द महराज के खिलाफ उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा.
भागवताचार्य ने मांगी माफी
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को भागवताचार्य ने अपने बयान पर खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नही है कि उनकी माफी को समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने किस प्रकार से लिया है. इधर, अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजय हरियाणा ने एसएसपी को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर भागवताचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और कहा है कि कार्रवाई न होने पर कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई का प्रयास किया जाएगा.
‘ब्लाउज खोलकर देख लो’
बता दें कि महामंडलेश्वर इंद्रदेव ने अपनी कथा के दौरान कहा कि रामलीला में जो पात्र भगवान राम और माता सीता का किरदार निभाते हैं वे सिगरेट शराब पीते हैं. इंद्रदेव यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि, हम सबने देखा है, जाओ जाके ब्लाउज खोलकर देख लो, ये सीता नहीं पूरा कुंभकर्ण है.
NEWS SOURCE Credit : lalluram