सोशल मीडिया इस समय टीनएज बच्चों के लिए काफी खतरनाक बना हुआ है। अंजान लोगों से दोस्ती कर प्यार में पड़ जाना और फिर धोखे से शोषण होने के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है।
ऐसा ही एक मामला नवी मुंबई से आया है, जहां 14 साल की नाबालिग लड़की की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक शख्स से हुई। दोनों की बातचीत बढ़ती चली गई और उनके बीच अफेयर हो गया। पीड़िता तुर्भे इलाके की रहने वाली है और आरोपी से उसकी बातचीत जनवरी 2021 से शुरू हुई थी।
लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शख्स ने इसका फायदा उठाते हुए कथित तौर पर अपने आवास पर लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। इसके कारण मई 2023 में पीड़िता गर्भवती हो गई। सोमवार को एक अधिकारी ने कहा कि शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।
आरोपी की मां भी अपराध में शामिल
पुलिस ने बताया कि आरोपी की मां को सबकुछ पता था, लेकिन उन्होंने इस अपराध पर कभी भी कोई आपत्ति नहीं जताई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने रविवार को आरोपी और उसकी मां के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोस्को) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
NEWS SOURCE : jagran