लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डीजीपी मुख्यालय में आज पुलिस झंडा दिवस सुबह 10:30 बजे मनाया गया।पुलिस कर्मियों द्वारा सलामी देते हुए आज झंडा रोहण किया गया। पुलिस ध्वज का झंडा रोहण 112 एडीजी नीरा रावत ने किया। झंडारोहण के दौरान एक दर्जन से अधिक आईपीएस मौजूद रहे।
ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है
इतिहास गवाह है कि ध्वज पताका की प्रेरणा से धर्म की अधर्म पर विजय अविस्मरणीय रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। यह ध्वज हमारे गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है।
हर साल 23 नवंबर को मनाया जाता है पुलिस झंडा दिवस
पुलिस झंडा दिवस हर साल 23 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन उत्तर प्रदेश पुलिस को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किए जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश पुलिस को यह ध्वज 23 नवंबर, 1952 को दिया गया था। यूपी पुलिस को यह ध्वज उनके शौर्य और कर्तव्यपरायणता के लिए दिया गया था। पुलिस झंडा दिवस के दिन, पुलिस मुख्यालय, कार्यालय, थानों, कैंपों, पीएसी वाहिनियों, और क्वार्टर गार्ड पर पुलिस ध्वज फहराया जाता है। प्रभारी अधिकारी सलामी देते हैं और पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपने वर्दी की बाईं जेब पर पुलिस ध्वज का स्टीकर लगाते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस आज यानी 23 नवंबर को ‘झंडा दिवस’ मना रही है। इस अवसर पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर फ्लैग लगाकर सम्मानित किया। इसके साथ डीजीपी ने सीएम योगी को मोमेंटो भेंट किया। वहीं, सीएम योगी ने पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाएं भी दी।
NEWS SOURCE Credit : punjabkesari