1.केंद्रीय विद्यालय खंजरपुर 2. ग्रीन स्कूल आदर्श नगर 3.वासुदेव लाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरहमपुर रुड़की में किया गोष्टी/चौपाल का आयोजन
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा बढ़ते हुए साइबर अपराध पर लगाम लगाने व ड्रग्स फ्री देवभूमि को साकार करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार कर टोल फ्री नंबरों को आम जन मानस में जन जागरूकता कर साइबर अपराध तथा ड्रग्स के दुष्प्रभाव को गोष्टी / चौपाल के माध्यम से प्रचार प्रसार किए जाने क के आदेश किए गए, अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की मनीष उपाध्याय द्वारा तीन स्कूल कॉलेज में 1.केंद्रीय विद्यालय खंजरपुर रुड़की 2. ग्रीनवे स्कूल आदर्श नगर रुड़की

3. वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरहमपुर रुड़की के छात्र-छात्राओं को आज दिनांक 24-09-25 को ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया एवं वर्तमान में बढ़ते हुए साइबर अपराध पर लगाम लगाने के संबंध में प्रचार प्रसार कर टोल फ्री नंबरो 1930 से अवगत कराया गया गोष्ठी में साइबर अपराध जैसे-अनजान व्यक्ति को अपने पर्सनल डाटा शेयर ना करना, किसी लॉटरी आदि दिए जाने के झांसे में ना आना ,ओएलएक्स पर पड़ी हुई गाड़ियों को बिना सत्यापन के पैसे इत्यादि ट्रांजैक्शन ना करना, किसी आपत्तिजनक पोस्ट/ वीडियो को शेयर ना करना, अपने खाता संबंधी जानकारी जैसे पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, एटीएम कोड आदि अन्य को साझा करने के संबंध में जागरूक किया गया

