बच्चे से दुष्कर्म मामले का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान..

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तराखंड के रुड़की के झबरेड़ा क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम पर सात वर्षीय बच्चे से दुष्कर्म के आरोप संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने हरिद्वार के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

आयोग ने कहा कि यदि रिपोर्ट में वर्णित तथ्य सत्य पाए जाते हैं तो यह पीड़ित बच्चे के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। 22 अगस्त 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 20 अगस्त को इमाम ने कथित रूप से बच्चे को जबरदस्ती अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ घिनौना कृत्य किया। घटना के बाद आरोपी ने बच्चे को धमकी दी कि वह इस बारे में किसी को बताएगा तो जान से मार दिया जाएगा। घर पहुंचकर बच्चे ने साहस जुटाकर अपने परिवार को पूरी घटना बताई। इसके बाद मामला सामने आया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था।