लंबे समय बाद उत्तराखंड में मौसम खुला तो मैदानी इलाकों में गर्मी ने भी खूब तेवर दिखाए। चटक धूप खिलने से तपिश भरी गर्मी ने दिनभर सताया। हालांकि शाम को कुछ एक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया।

आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री के इजाफे के साथ 34.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री गिरावट के साथ 22.1 डिग्री रहा। उधर दिन भर में 0.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। ऐसा ही प्रदेश के अन्य जिलों का भी रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ट्रफ लाइन का असर कम होने के वजह से प्रदेश भर में बारिश से राहत मिली है। आज (शुक्रवार) राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बागेश्वर और चम्पावत जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।