दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। पार्षद प्रतिनिधि ने पूर्व पार्षद के भतीजे पर गंभीर लगाते हुए मामले में कड़ी कारवाई की मांग की है। आरोप है कि पूर्व पार्षद का भतीजा अक्सर तेज गति से थार गाड़ी को दौडाता है और हुटर बजाते हुए लोगों पर रौब गालिब करता है। वहीं बीते रोज दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस्लामनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्षद प्रतिनिधि साहिल ने बताया कि 27 जुलाई की शाम पूर्व पार्षद के भतीजे अफजाल द्वारा उनके छोटे भाई जो कि एक मदरसे में मौलाना है को थार गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया गया और अपने साथियों के साथ मिलकर उससे मारपीट भी की गई। पार्षद प्रतिनिधि साहिल का आरोप है कि पूर्व पार्षद का भतीजा अक्सर संकरी गलियों में तेज गति से थार गाड़ी को दौड़ाता है और हूटर बजाते हुए रौब गालिब करता है। आरोप है कि कुछ दिनों पहले आरोपी ने एक बच्चे के माध्यम से उन्हें पीटने की धमकी दी थी। आरोप यह भी है कि पूर्व पार्षद के परिवार के लोग उनसे चुनाव में हार के बाद से रंजिश रखते हैं और जहां भी वह या उनके परिवार के लोग दिखते है तो गाली गलौज शुरू कर देते हैं। पार्षद प्रतिनिधि ने पूर्व पार्षद और उनके परिवार के सदस्यों से अपने परिवार को जान का खतरा बताया है। वहीं बीते रोज साहिल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पूर्व पार्षद के भतीजे अफजाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में अगली कारवाई शुरू कर दी है।